महेंद्रगढ़ । महेंद्रगढ़ में सीआईए टीम ने नेशनल हाईवे 152-डी पर गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में शराब पकड़ी। इस विषय में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी अमरदीप में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक तेल टैंकर में अवैध रूप से शराब भरकर पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने एनएच 152डी पर नाकेबंदी कर टैंकर को पकड़ा तथा उसकी जांच करने पर टैंकर में 352 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की गई जो कि अवैध रूप से पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी। इस मामले में राजस्थान के जिला सांचौर के दो व्यक्तियों को पुलिस ने टैंकर से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर पुलिस ने 5 दिन का पुलिस रिमांड लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिमांड में पुलिस आरोपियों से अवैध शराब के विषय में जानकारी हासिल करेगी। अवैध रूप से शराब ले जाने वाले टैंकर को कनीना सदर थाना में खड़ा किया गया।
