India vs South Africa 1st ODI Match Result : टीम इंडिया ने जोहानसबर्ग में 4 दिनों के अंदर दूसरी बार साउथ अफ्रीका को बुरी तरह हराया. आखिरी टी20 मैच में स्पिनरों ने साउथ अफ्रीका को पस्त किया था, जबकि पहले वनडे मैच में तेज गेंदबाजों ने जीत की बुनियाद तैयार की.
साउथ अफ्रीका को जोहानसबर्ग के अपने सबसे मशहूर क्रिकेट स्टेडियम में 4 दिन के अंदर दूसरी बार टीम इंडिया से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. रविवार 17 दिसंबर को वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को सिर्फ 116 रनों पर ढेर किया और फिर सिर्फ 17 ओवरों के अंदर इस लक्ष्य को हासिल कर 8 विकेट से मैच जीत लिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. भारत की इस जीत के स्टार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह रहे, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय पेसर बने.
14 दिसंबर को वांडरर्स स्टेडियम में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी टी20 मैच खेला गया था. उस मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए 201 रन बनाए थे. इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम सिर्फ 95 रन पर ढेर हो गई थी. तब स्टार स्पिनर कुलदीप यादव का कहर बरपा था. अब 3 दिन बाद भारतीय पेसरों ने साउथ अफ्रीका को तहस-नहस कर दिया. अर्शदीप और आवेश खान की जोड़ी ने मिलकर ही 9 विकेट झटक लिए.