कैप्टन पूनम रानी के नाम से खुलेगा राजकीय कॉलेज, मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने दिया आश्वासन

कैथल । हरियाणा के सहकारिता एवं जन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने रविवार को कहा कि गांव बालू की 29 वर्षीय बलिदानी बेटी कैप्टन पूनम रानी के नाम पर कलायत विधानसभा में सरकारी कॉलेज खुलेगा। इसके लिए गांव बालू की पंचायत की ओर से जिस भी जमीन का प्रस्ताव दिया जाएगा, उसके अनुसार कॉलेज की प्रक्रिया शुरू होगी। जमीन उपलब्ध न होने पर गांव बालू के सरकारी स्कूल को कॉलेज का दर्जा दिया जाएगा।

सहकारिता एवं जन स्वास्थ्य मंत्री रविवार को कैथल के गांव बालू में कैप्टन पूनम रानी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। कैप्टन के पिता रामेश्वर फौजी की मौजूदगी में यह मांग बौद्ध भिक्षु काशी रत्न थेरो, ग्राम पंचायत व विभिन्न संगठनों ने की। इस पर डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि जो प्रस्ताव ग्राम पंचायत की ओर से पेश किया जाएगा, उसे राज्य मंत्री कमलेश ढांडा के साथ मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा।

गांव बालू में सभी संगठनों ने कॉलेज खोलने के लिए बालू खाप प्रधान रामचंद्र और प्रवक्ता प्रवीण राविश की अगुवाई में तैयार किए गए मांग पत्र को भी मुख्यमंत्री के माध्यम से पूरा करने की अपील सहकारिता मंत्री से की। इसके साथ ही क्षेत्र में पेयजल एवं निकासी को सुदृढ़ करने का मुद्दा भी मंत्री के समक्ष उठा। मंत्री ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!