डीसी मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला को मिली एक और उपलब्धि

  • आयुष्मान चिरायु कार्ड बनाने में जिला महेंद्रगढ़ को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार
महेंद्रगढ़ । उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) के कुशल मार्गदर्शन में जिला महेंद्रगढ़ ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आयुष्मान चिरायु कार्ड बनाने में पहले स्थान पर रहने पर जिला महेंद्रगढ़ को राज्य स्तरीय पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार गत दिवस स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पंचकुला में आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण एवं राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की कांफ्रेंस में ग्रहण किया।
यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि उपायुक्त के मार्गदर्शन में जिला को यह बड़ी उपलब्धि मिली है। उन्होंने बताया कि वैसे तो जिला महेंद्रगढ़ शुरुआत से ही आयुष्मान कार्ड बनाने में अग्रणी रहा है लेकिन पिछले कुछ दिनों में जिला में विशेष अभियान चलाकर इस काम को और अधिक गति दी गई है।
सीएमओ ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में कुल 4,13,866 आयुष्मान चिरायु कार्ड बनाए गए हैं। अब तक जिला के 27264 आयुष्मान लाभार्थियों को 41,88,74,436 करोड़ रुपए के इलाज का लाभ उठाया है। उन्होंने बताया कि जिला में चल रहे विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के दौरान लगभग 3477 आयुष्मान चिरायु कार्ड बनाए गए हैं।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज नारायण कौशिक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के संयुक्त निदेशक डॉक्टर अक्षय जैन एवं राष्ट्रीय एवं राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारी और सभी 22 जिलों के जिला नोडल अधिकारी, जिला सूचना प्रबंधक एवं कुछ पैनल अस्पतालों के प्रबंधक भी मौजूद रहे। जिला महेंद्रगढ़ को मिला यह अवार्ड जिले की तरफ से जिला नोडल अधिकारी डॉ हर्ष चौहान, अतिरिक्त नोडल अधिकारी(जिला नागरिक अस्पताल) डॉक्टर प्रमोद कुमार एवं जिला सूचना प्रबंधक ( आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं चिरायु हरियाणा योजना) उमेश सैनी मौजूद थे।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!