22 जनवरी को दीपावली सा जगमगाएगा महेन्द्रगढ़ शहर

महेन्द्रगढ़ । स्थानीय नैशनल माडल स्कूल में नगर के गणमान्य लोगों की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता नगर संयोजक दयाशंकर तिवाड़ी ने की । तिवाड़ी ने बताया कि 22 जनवरी को करोड़ों देशवासियों की चिर प्रतिक्षित कामना पूरी होने जा रही है । इस दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अयोध्या में हो रहा है ‌।

इसके निमित्त अखिल भारतीय स्तर पर एक जनवरी से पन्द्रह जनवरी तक हर घर में सम्पर्क किया जाएगा ‌। हर घर में अयोध्या से आए अक्षत, भगवान राम का चित्र व एक पत्रक जिसमें राम मंदिर का वर्णन होगा पहुंचाया जाएगा ‌। 22 जनवरी को हर भारतीय घर में पांच पांच दीप जलाए जाएंगे। मंदिर व प्रतिष्ठानों में दीपक जलाए जाएंगे । लड़ियां, रंगोली आदि बनाकर सजाया जाएगा । ये कार्यक्रम अखिल भारतीय स्तर पर होने वाले कार्यक्रम हैं ।

निर्माणाधीन राम मंदिर

इस अवसर पर जिला पालक सुभाष डागर, नगर पालक महावीर भांडोरिया, सहसंयोजक जयवर्धन, नगर कार्यवाह भारत बंधु, वेदप्रकाश, विजय सेठ, कृष्ण पांचाल, प्रमोद शास्त्री, पुरुषोत्तम, सोमवीर, बिशनदयाल, लाल सिंह आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply