रेवाड़ी में गोदाम में भीषण आग में सामान जलने से हुआ भारी नुकसान, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने 5 घंटे में पाया काबू

रेवाड़ी । रेवाड़ी जिले के कस्बा बावल में एक डिस्पोजल आइटम के गोदाम में भीषण आग लग गई। कुछ देर के अंदर ही आग तेजी से भड़क गई, जिसकी वजह से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

सबसे पहले पड़ोसियों ने गोदाम से धुआं निकलता हुआ देखा। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।

सबसे पहले पड़ोसियों ने गोदाम से धुआं निकलता हुआ देखा। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।

पहले धुआं निकलता दिखा

मिली जानकारी के अनुसार, बावल की नई सब्जी मंडी के पास राजेश कुमार नाम के शख्स ने डिस्पोजल आईटम (ढोना-पत्तल) का गोदाम खोला हुआ है। रात करीब साढ़े 12 बजे उसके गोदाम में अचानक आग लग गई। पड़ोसियों ने गोदाम से आग का धुआं निकलता हुआ देख राजेश को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद राजेश ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया। आग की सूचना के बाद पहले फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची।

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।

5 घंटे बाद आग पर काबू पाया

गोदाम को खोला तो आग भीषण रूप ले चुकी थी। इसके बाद फौरन एक-एक करके फायर ब्रिगेड की 5 अन्य गाड़ियां बुलाई गई। 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचने के बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार अलसुबह आग पर पूरी तरह काबू पाया। राजेश के मुताबिक, आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन आग की वजह से उसके गोदाम में रखा करीब 4 लाख रुपए का माल जल गया है।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!