साइबर ठगो ने ठगी का निकाला नया तरीका, चरखी दादरी में आयुष्मान कार्ड से ठगी का मामला आया सामने

चरखी दादरी । हरियाणा के चरखी दादरी जिला निवासी एक महिला के उसके घर पर मौजूद रहते हुए उसे पंजाब के एक निजी अस्पताल में भर्ती दिखाकर उसके आयुष्मान कार्ड का गलत तरीके से प्रयोग करने के आरोप लगाए हैं।

महिला के फोन पर मैसेज आने पर उसे पता चला कि उसके आयुष्मान कार्ड से इलाज करवाने के नाम पर 69120 रुपये निकाल लिए। उसने चरखी दादरी में सिटी थाना पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को दी शिकायत में चरखी दादरी के वार्ड एक के चंपापुरी निवासी महिला मोनिका ने बताया कि उसका आयुष्मान कार्ड बना हुआ है। उसके इस कार्ड का फर्जी तरीके से प्रयोग कर पंजाब के राजपुरा स्थित नीलम अस्पताल में 14 नवंबर 2023 से 16 नवंबर 2023 तक भर्ती दिखाया गया। जबकि वह इस दौरान अपने घर में मौजूद थी और उसने वहां कोई इलाज नहीं करवाया।

मोनिका के मोबाइल यह मैसेज आया।

मोनिका के मोबाइल यह मैसेज आया

महिला ने बताया उसके फोन पर जब मैसेज आया तो उसे पूरे मामले का पता लगा। उसने चरखी दादरी सिटी थाना पुलिस को देकर धोखाधड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!