आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिले स्मार्टफोन, आसानी से होगा डाटा अपलोड

महेन्द्रगढ़ | मुंडियाखेड़ा मे सुपरवाइजर पूजा खिच्ची द्वारा सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन, ईयरफोन, बैककवर व कवर बांटे गए। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन उपलब्ध होने के उपरांत एप पर डाटा अपलोड करना सरल हो जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राशन का ब्योरा, बच्चों की संख्या, बच्चों का वजन, कुपोषित, अति कुपोषित बच्चों की संख्या व टीकाकरण आदि की जानकारी पोषण ट्रैकर एप पर देनी होती है। उन्होंने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी को इसके बारे में जानकारी भी दी थी। इस दौरान संतोष, बलजीत, मीना, प्रेमलता सहित अन्य ने हरियाणा सरकार व मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।

Leave a Reply