रेवाड़ी । रेलवे की तरफ से यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हरियाणा के रास्ते चलने वाली 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार किया गया है। इन ट्रेनों के संचालन समय एवं ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा अमृतसर-अजमेर ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। साथ ही शनिवार 30 दिसंबर को अजमेर से जम्मू के बीच चलने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन 8 घंटे देरी से अजमेर से रवाना होगी।
इन ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार
गाड़ी संख्या 04705/04706, श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि में 1 जनवरी से 31 मार्च तक (91 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 09635/09636, जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि में 1 जनवरी से 31 मार्च तक (91 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 04853/04854, सीकर-लोहारू-सीकर स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि में 1 जनवरी से 31 मार्च तक (91 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 09715/09716, हिसार-तिरूपति- हिसार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेम के संचालन अवधि में हिसार से 3 फरवरी से 30 मार्च तक (9 ट्रिप) एवं तिरूपति से 6 फरवरी से 2 अप्रैल तक (09 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
अमृतसर-अजमेर परिवर्तित मार्ग से चलेगी
उत्तर रेलवे के बद्दोवाल-मुल्लांपुर रेलखंड के बीच लुधियाना-मुल्लांपुर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते गाड़ी संख्या 19612, अमृतसर-अजमेर ट्रेन 9, 11, 16, 18 जनवरी को अमृतसर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग फगवाड़ा, लुधियाना, जगराओं, मोगा व तलवंडी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया जालन्धर सिटी-लोहिया खास-फिरोजपुर कैंट होकर संचालित होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार रेक लिंक की देरी के कारण निम्नलिखित रेल सेवा रीशेड्यूल रहेगी
जम्मूतवी एक्सप्रेस आज 8 घंटे देरी से चलेगी
गाड़ी संख्या 12413 अजमेर-जम्मू तवी ट्रेन 30 दिसंबर यानी आज अजमेर से प्रस्थान करने वाली यह गाड़ी अपने निर्धारित समय 14:15 के स्थान पर 8 घंटे देरी से रवाना होगी। अर्थात 22:15 बजे प्रस्थान करेगी।