अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत के वितरण को लेकर हुई रामभक्तो की मीटिंग

महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के मंदिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के संदर्भ में शहर की प्राचीनतम रामलीला परिषद् के प्रांगण में नगर के सभी रामभक्तों द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया ।

नगर संयोजक दयाशंकर तिवारी एवं महावीर भांडोरिया (पालक) की देखरेख में आयोजित इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य शहर के प्रत्येक वार्ड के घर घर में मैसेज देना, अयोध्या से आए हुए अक्षत वितरण करना तथा राम भक्तों की ड्यूटी लगाना आदि था। इस दौरान शहर के रामभक्तों के द्वारा सभी वार्ड के लिए अलग-अलग ग्रुप बनाकर जिम्मेवारियां सोंपी गई।

इस अवसर पर नगर पालिका प्रधान रमेश सैनी, प्रमोद शास्त्री, सुरेंद्र बंटी , सुधीर दीवान , सोनू पार्षद, जेपी भारद्वाज,भारत बंधु, अश्विनी सोनी, विकास तिवाड़ी, गिरीश कानौडि़या , प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, सुरेश गोस्वामी, वेद धरसूंवाला, ओमप्रकाश टांक, सुरेश सोनी , रवि तिवाड़ी सहित शहर के अनेक रामभक्त उपस्थित रहे।

Leave a Reply