नाबालिग के बलात्कार का दोषी ठहराया केरल की अदालत ने मोनसन मावुंकल को

केरल की एक अदालत ने प्राचीन वस्तुओं के स्वयंभू डीलर मोनसन मावुंकल को कुछ साल पहले एक नाबालिग लड़की से बलात्कार करने का शनिवार को दोषी ठहराया। अतिरिक्त जिला एवं सत्र अदालत (पॉक्सो), एर्नाकुलम ने मावुंकल को अपनी घरेलू सहायिका की बेटी से 2019 से कई बार बलात्कार करने का दोषी पाया।

इस मामले में मावुंकल को सजा बाद में सुनाई जाएगी। अपने पास दुर्लभ और ऐतिहासिक प्राचीन वस्तुएं होने का दावा करने वाले चेरथला के मूल निवासी मावुंकल को जिला अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था।

अपराध शाखा ने विभिन्न लोगों से 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के एक मामले की जांच के सिलसिले में यह कार्रवाई की थी। मावुंकल को उसके खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के कई मामलों में से एक मामले में 25 सितंबर 2021 को गिरफ्तार किया गया था। वह तभी से जेल में है और अब करीब 10 मामलों में आरोपी है।  

NEWS SOURCE : punjabkesari

Leave a Reply